पदबंध (हिन्दी व्याकरण) course B (10 th class)
पदबंध की परिभाषा से परिचय करते हुए विद्यार्थियों को वाक्य में पदों और शब्दों का अंतर बताना , साथ ही पदबन्धों अर्थात वाक्यांशों को समझाना । विषय की बारीकियाँ समझाते हुए विषय के भेदों को स्पष्ट करना उनका अभ्यास कराना साथ ही अंत में सम्पूर्ण विषय को एक रोचक विधि के माध्यम से खेल-खेल में उसका अभ्यास करना ।
पदबंध किसे कहते हैं ?
पदबंध के कितने प्रकार होते हैं ?
पदबंध को कैसे पहचाना जाता है ?
कुछ उदाहरणों द्वारा प्रत्येक विषय को समझना व अभ्यास
हिंदी व्याकरण में वाक्यांशों को कहते हैं जो एक से अधिक पदों से मिलकर बने होते हैं और वाक्य में एक इकाई के रूप में कार्य करते हैं. दूसरे शब्दों में, पदबंध एक से अधिक पदों का समूह होता है जो मिलकर एक व्याकरणिक इकाई बनाते हैं और वाक्य में एक निश्चित कार्य करते हैं, जैसे संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया या क्रिया-विशेषण ।